Ad.

दो भाइयो का अच्छा सोच ! - Good thoughts of two brothers!

भोजपुरी मनोरंजन भाव

दो भाई थे ।
आपस में बहुत प्यार था।
खेत अलग अलग थे आजु बाजू।
:
बड़ा भाई शादीशुदा था ।

छोटा अकेला ।👭
:
एक बार खेती बहुत अच्छी हुई अनाज
बहुत हुआ ।🌻🌹👌
:
खेत में काम करते करते बड़े भाई ने

बगल के खेत में छोटे भाई को
खेत देखने का कहकर खाना खाने चला गया।♑👈🤓
:
उसके जाते ही छोटा भाई सोचने लगा । खेती
तो अच्छी हुई इस बार अनाज भी बहुत
हुआ। मैं तो अकेला हूँ, बड़े भाई की तो
गृहस्थी है। मेरे लिए तो ये अनाज
जरुरत से ज्यादा है
। भैया के साथ तो भाभी बच्चे है ।
उन्हें जरुरत ज्यादा है।💃🏃

:
ऐसा विचारकर वह 10 बोरे अनाज
बड़े भाई के अनाज में डाल देता
है। बड़ा भाई भोजन करके आता है ।
:
उसके आते ही छोटा भाई भोजन
के लिए चला जाता है।💃🏃
:
भाई के जाते ही वह विचारता है ।
मेरा गृहस्थ जीवन तो अच्छे से चल रहा है...🙏
:
भाई को तो अभी गृहस्थी जमाना है... उसे
अभी जिम्मेदारिया सम्हालना है...
मै इतने अनाज का
क्या करूँगा...🙏
:
ऐसा विचारकर उसने 10 बोरे अनाज
छोटे भाई के खेत में डाल दिया...।
:
दोनों भाईयों के मन में हर्ष था...🙏
अनाज उतना का उतना ही था और
हर्ष स्नेह वात्सल्य बढ़ा हुआ था...।
:
सोच अच्छी रखेंगें तो प्रेम🙏
अपने आप बढेगा ...........
अगर ऐसा प्रेम भाई भाई में हुआ तो दुनिया की कोई भी ताकत आपके परिवार को तोड़ नही सकती...
अगर ये लेख अच्छा लगा हो तो सिर्फ अपने तक ही मत रखिये इसे आगे शेयर करे♑👈👌👌👌👌

अगर हम को भी अपना दिल से मानते हो तो हमे भी 
सेंड करें
🤓💃🤓💃🤓💃🤓💃🤓

🙏🏻🙏🏻 बहुत सुन्दर 🙏🏻🙏🏻
दो भाइयो का अच्छा सोच !
 Emotion:-

Note:- कृपया आप हमारे इस पोस्ट्स को भी पढ़े। 



 Yah Bhi Ek Kala Hai - ऐसे कला आप नहीं देखे होंगे।

Satya bachan:-
Note:- धर्म सन्देश कृपया आप हमारे इस पोस्ट्स को  पढ़े।
दो भाइयो का अच्छा सोच ! - Good thoughts of two brothers! दो भाइयो का अच्छा सोच ! - Good thoughts of two brothers! Reviewed by Mainuddin Ansari on Friday, September 14, 2018 Rating: 5

No comments:

Bhojpuri Manoranjan Aur Bhaw

Powered by Blogger.