Ad.

सत्य वचन - 25 II संख्या के कहानी से सीखे II बहुत ही खूबसूरत लाईनें II शानदार बात II सुंदर विचार II ज्ञान की 3 बातें II एक था भगवान,

संख्या के कहानी से सीखे,,,

एक बार संख्या 9 ने 8 को थप्पड़ मारा
8 रोने लगा
पूछा मुझे क्यों मारा
9 बोला
मैं बड़ा हु इसीलए मारा..
सुनते ही 8 ने 7 को मारा
और 9 वाली बात दोहरा दी
7 ने 6 को.
6 ने 5 को.
5 ने 4 को.
4 ने 3 को.
3 ने 2 को.
2 ने 1 को.
अब 1 किसको मारे 1 के निचे तो 0 था!
1 ने उसे मारा नहीं
बल्कि प्यार से उठाया
और उसे अपनी बगल में
बैठा लिया
जैसे ही बैठाया
उसकी ताक़त 10 हो गयी!
और 9 की हालत खराब हो गई.
जिन्दगीं में किसी का साथ काफी हैं.
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं.

दूर हो या पासक्या फर्क पड़ता हैं.
"अनमोल रिश्तों" का तो बस "एहसास" ही काफी हैं !


बहुत ही खूबसूरत लाईनें,,,


किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता!

डरिये वक़्त की मार से,
बुरा वक़्त किसी को बताकर नही आता!

अकल कितनी भी तेज ह़ो,
नसीब के बिना नही जीत सकती!
बीरबल अकलमंद होने के बावजूद,
कभी बादशाह नही बन सका!

ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो,
ना ही तुम अपने कंधे पर सर
रखकर रो सकते हो !

एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है, इसलिये वक़्त उन्हें दो जो
तुम्हे चाहते हों दिल से!

रिश्ते पैसो के मोहताज़ नहीं होते, क्योकि कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते पर
जीवन अमीर जरूर बना देते है!

आपके पास मारुति हो या बीएमडब्ल्यू,
सड़क वही रहेगी!
आप टाइटन पहने या रोलेक्स,
समय वही रहेगा!
आपके पास मोबाइल एप्पल का हो या सेमसंग,
आपको कॉल करने वाले लोग नहीं बदलेंगे!
आप इकॉनामी क्लास में सफर करें या बिज़नस में,
आपका समय तो उतना ही लगेगा!

एक सत्य ये भी है
कि धनवानो का आधा धन तो "धनवान" जताने में चला जाता है,
कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है,
पर रोटी की साईज़ लगभग सब घर में एक जैसी ही होती है!

शानदार बात,,,


बदला लेने में क्या मजा है?
मजा तो तब है,
जब तुम सामने वाले को बदल डालो!

इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले!
इसलिए कहा जाता है,

बसना हो तो
'ह्रदय' में बसो किसी के!
'दिमाग' में तो
लोग खुद ही बसा लेते है!

सुंदर विचार,,,

किसी अच्छे इंसान के साथ हद से ज्यादा बुरा सुलूक मत कीजिये,
क्योंकि सुन्दर काँच जब टूटता है तो धारदार हथियार बन जाता है!

अपना दर्द सबको न बताए,
क्योंकि सबके घर मरहम नहीं होता,
मगर नमक हर एक के घर होता है!

ज्ञान की 3 बातें

ज्ञान न• 1  :अगर कोई हमें अच्छा लगता है तो अच्छा वो नहीं हम है.
और अगर कोई हमें बुरा लगता है तो बुरा वही है क्युकि हम तो अच्छे हैं ना
ज्ञान समाप्त.
ज्ञान न• 2  :ज़िंदगी से कोई चीज़ माँगो तो ऐसे माँगो जैसे तुम्हारे बाप की थी
और नहीं मिली तो कौनसी तुम्हारे बाप की थी
ज्ञान समाप्त
ज्ञान न• 3 :अगर कोई आपको देखकर दरवाज़ा बन्द कर देता है तो याद रखो
कुण्ड़ी दोनो तरफ़ से होती है आप भी बाहर से बन्द करके भाग जाओ.
ज्ञान समाप्त

एक था भगवान,

एक था भगवान,

एक था शैतान!
दोनों में जब झगड़ा हुआ तो,
बहुत हुआ नुकसान!
दोनों ने मिलकर,
निकाला समस्या का समाधान!
एक खिलौना बनाया,
और उसका नाम रखा इंसान!
शैतान ने अपनी ताकते दी,
क्रोध,धंमड और जलन!
भगवान ने अपने अंश दिये,
प्यार,दया और सम्मान!
भगवान से मुस्कराकर बोला शैतान,
न तेरा नुकसान - न मेरा नुकसान!
तू जीते या मैं जीतू,
हारेगा इंसान!
और इसलिए कहते है
कोई टूटे तो, उसे सजाना सीखो। 
कोई रुठे तो, उसे मनाना सीखो। 
रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से,
बस उन्हे खूबसूरती से निभाना सीखों।
जन्म लिया है तो सिर्फ साँसे मत लीजिये,
जीने का शौक भी रखिये!
शमशान ऐसे लोगो की राख सेभरा पड़ा है,
जो समझते थे,दुनिया उनके बिना चल नहीं सकती। 
हाथ में टच फ़ोन,बस स्टेटस के लिये अच्छा है। 
सबके टच में रहो, जिंदगी के लिये ज्यादा अच्छा है। 
सत्य वचन


Note:- धर्म सन्देश कृपया आप हमारे इस पोस्ट्स को  पढ़े।


सत्य वचन - 25 II संख्या के कहानी से सीखे II बहुत ही खूबसूरत लाईनें II शानदार बात II सुंदर विचार II ज्ञान की 3 बातें II एक था भगवान, सत्य वचन - 25 II संख्या के कहानी से सीखे II बहुत ही खूबसूरत लाईनें II शानदार बात II सुंदर विचार II ज्ञान की 3 बातें II एक था भगवान, Reviewed by Mainuddin Ansari on Tuesday, December 19, 2017 Rating: 5

No comments:

Bhojpuri Manoranjan Aur Bhaw

Powered by Blogger.