Ad.

सत्य वचन - 21

किसी ने क्या खूब लिखा है
तू कर ले हिसाब, अपने हिसाब से,
लेकिन ऊपर वाला लेगा हिसाब, अपने हिसाब से.
जिंदगी मे हम कितने सही और कितने गलत है, ये सिर्फ दो ही शक्स जानते है..
"परमात्मा "और अपनी "अंतरआत्मा"
 
    ---------------------------------------------
एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा कि तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है, तुम्हें बुरा नहीं लगता ?
मधुमक्खी ने बहुत सुंदर जवाब दिया
इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है पर मेरी शहद बनाने की कला नहीं!
कोई भी आपका Creation चुरा सकता है पर आपका Talent by (हुनर) नहीं
नेक लोगों की संगत से
हमेशा भलाई ही मिलती हे,
क्योंकि.
हवा जब फूलो से गुज़रती हे,
तो वो भी खुश्बुदार हो जाती हे.
---------------------------------------------
चिड़िय जब जीवित रहती है
तब वो किड़े-मकोड़ों को खाती है
और चिड़िया जब मर जाती है
तब किड़े-मकोड़े उसको खा जाते है।
इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्थिति कभी भी बदल सकते है
इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो
कभी किसी को कम मत आंको।
तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है।
एक पेड़ से लाखो माचिस की तिलियाँ बनाई जा सकती है।
पर एक माचिस की तिली से लाखो पेड़ भी जल सकते है।
कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसी को महान बनने का मौका नहीं देती।
कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया ।
रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली ।
दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया ।
दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया।
मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ इंसान'
भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना कर, मिट्टी में मिला दिए ।
इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है

1-मेरा नाम ऊँचा हो .
२ -मेरा लिबास अच्छा हो .
3-मेरा मकान खूबसूरत हो ..

लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े
सबसे पहले बदल देता है

१- नाम = (स्वर्गीय )
२- लिबास = (कफन )
३-मकान = ( श्मशान )

जीवन की कड़वी सच्चाई जिसे हम समझना नहीं चाहते 

ये चन्द पंक्तियाँ
जिसने भी लिखी है
खूब लिखी है।

एक पत्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पत्थर ही रहते है

एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये अपनी सुन्दरता त्याग देती है
और
वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है
जीवन में हर जगह
हम "जीत" चाहते हैं...

सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि हमें
"हार" चाहिए।  

 ये ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है।
-----------------------------------------------
किसी ने बर्फ से पूछा कि, आप इतनी
ठंडी क्यूं हो ?बर्फ ने बड़ा अच्छा जवाब दिया :-" मेरा
अतीत भी पानी; मेरा भविष्य
भी पानी..." फिर गरमी किस बात
पे रखूं ??क्या इंसान की भी यही
स्थिति नहीं है।उसका अतीत भी
"खाली हाथ" एवं भविष्य भी
"खाली हाथ"फिर..? घमंड किस बात का
TEMPLE में 6 अक्षर हैं और MASJID और CHURCHमें भी.!
GEETA में 5 अक्षर हैं और QURAN और BIBLE में भी!
LIFE में 4 अक्षर हैं और DEAD में भी!
HATE में 4 अक्षर हैं और LOVE में भी.!
NEGATIVE में 8 अक्षर हैं और POSITIVE में भी!
FAILURE में 7 अक्षर हैं और SUCCESS में भी.!
BELOW में 5 अक्षर हैं और ABOVE में भी!
CRY में 3 अक्षर हैं और JOY में भी!
ANGER में 5 अक्षर हैं और HAPPY में भी!
RIGHT में 5 अक्षर हैं और WRONG में भी!

RICH में 4 अक्षर हैं और POOR में भी.!
FAIL में 4 अक्षर हैं और PASS में भी.!
अगर विरोधी शब्दों में भी समानता है, फिर अपनों में क्यों नही.?
मित्रों, आप सभी से अनुरोध है कि कृपया इसे जरूर शेयर करें।
आज इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।
ज़िन्दगी A B C D है
यकींन नहीं है क्या.
A  ऐतबार
B भरोसा
C चाहत
D दोस्ती
E इनायत
F फैसला
G गम
H हिम्मत
I इंतज़ार
J जरुरत
K ख्याल
L लम्हें
M मोहब्बत
N नाराज़गी
O उम्मीद
P प्यार
Q किस्मत
R रिश्ते
S समझौता
T तमन्ना
U उदासियां
V विरासत
W वादा
X एक्सचेंज
Y यादें
इन सब फीलिंग्स से
मिलकर  बनती है
Z ज़िन्दगी।

Note:- धर्म सन्देश कृपया आप हमारे इस पोस्ट्स को  पढ़े।


सत्य वचन - 21 सत्य वचन - 21 Reviewed by Mainuddin Ansari on Monday, December 11, 2017 Rating: 5

No comments:

Bhojpuri Manoranjan Aur Bhaw

Powered by Blogger.